*रिपोर्टर – रामा शंकर शर्मा*
*दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता के साथ की मारपीट व छेड़छाड़*
*रिछा/देवरनियां।* महिलाओं के सम्मान में सरकार नारी सशक्तिकरण सहित तमाम योजनाएं चलाकर नागरिकों को जागृत कर रही है ताकि वे देश की महिलाओं का सम्मान करें लेकिन महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के क्षेत्र में सामने आया है जहां अत्याचारों से पीड़ित एक विवाहिता ने इसकी रिपोर्ट थाना देवरनियां जनपद बरेली में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर वताया कि दहेज को लेकर उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताड़ित करते हैं। जिस पर उसके द्वारा दहेज लाने में असमर्थता जताने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ कर घर से निकाल दिया है। जिसकी शिकायत पीडिता ने पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरा नानकार निवासी विवाहिता ने देवरनियां पुलिस को तहरीर देकर वताया कि उसकी शादी बीस माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पीलीभीत के सुनगढी थाने के चन्दोई गांव निवासी जीशान के साथ हुई थी। जिसमें विवाहिता के पिता ने अपनी हैसियत अनुसार दानदहेज भी दिया था। लेकिन ससुराली इससे संतुष्ट नहीं थे,जिस पर पति जीशान समेत देचर इमरान,इकराम,व सास कुरैशा शुरू से ही दहेज में पांच लाख की नकदी व एक बाइक की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे और विवाहिता द्वारा उक्त दहेज अपने मायके से लाने में असमर्थता जताने पर एक माह पूर्व विवाहिता के साथ सभी ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया । वहीं पीड़ित विवाहिता का आरोप है। कि उसके साथ उसके देवर इमरान व इकराम उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करते थे। जिस पर विवाहिता ने पति जीशान समेत सास कुरैशा,देवर इमरान,इकराम,ननद तरन्नुम समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम व छेड़छाड़ के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।