HomeMost Popularबरेली क्लब मैदान पर 14 मई से प्रारम्भ होगी एडवोकेट प्रीमियर लीग

बरेली क्लब मैदान पर 14 मई से प्रारम्भ होगी एडवोकेट प्रीमियर लीग

बरेली क्लब मैदान पर 14 मई से प्रारम्भ होगी एडवोकेट प्रीमियर लीग

जनपद बरेली _ अधिवक्ता समाज की ओर से एक नई पहल की गई है। एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 14 मई से बरेली क्लब के मैदान पर शुरू होगा। फाइनल 22 मई को होगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में बरेली के अधिवक्ता साथी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में आयोजन टीम के अधिवक्ता गौरव सिंह राठौर, अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह यादव व अंतरिक्ष सक्सेना ने इस आयोजन के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। बताया कि कोविड काल का सर्वसमाज के साथ साथ सबसे ज्यादा असर अधिवक्ता समाज पर पड़ा। खासतौर पर बीते दो साल में अधिवक्ताओं के जीवन पर सर्वाधिक असर पड़ा। कोरोना के बाद तनाव बढ़ा है, दिनचर्या बिगड़ी है, साथ ही नकारात्मकता का इजाफा भी हुआ है। स्वास्थ्य की समस्यायें बढ़ीं हैं। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता साथियों ने तय किया कि कुछ अलग हटकर काम किया जाये। इसलिए एडवोकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन 14 मई से शुरु होगा। बरेली क्लब के मैदान पर सुबह छह बजे इसका उद्घाटन यूपी बार काउंसिल के चैयरमैन श्री शिरीष मेहरोत्रा जी करेंगे। मैच 14 व 15 मई को होंगे। इसके बाद फाइनल 22 मई रविवार को होगा। जिसके उपरांत शाम को पांच बजे से समापन समारोह होगा। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के एडीशनल एडवोकेट जनरल व सीनियर एडवोकेट श्री रविन्द्र रायजादा जी होंगे।
उन्होने बताया कि आयोजन में 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जो टीमें हिस्सा ले रही हैं, वह इस प्रकार हैं – बरेली लीगल रायल्स टीम – कप्तान श्री विनीत सक्सेना, बरेली टाइगर्स – कप्तान श्री यूसुफ खान, बलीगेरेंट्स फाइटर्स – कप्तान वीरेश सक्सेना, ब्रेव ड ज्यूरी डिफेंडर्स – कप्तान पुनीत मिश्रा, चित्रांश वारियर्स – कप्तान अभय सिंह भटनागर, कोर्ट कम्पाउंड इलेविन – कप्तान प्रमोद कुमार जौहरी, फ्रेंडस क्रिकेट क्लब – कप्तान अदील अहमद, इस्माइल वारियर्स – कप्तान आफताब इस्माइल, किलर्स इलेविन – कप्तान पप्पू मौर्या, किंग्स फाइटर्स क्लब – कप्तान इकबाल खान, लायर्स एसोसियेशन बिग पेंथर्स – कप्तान उन्मुक्त संभव शील, लीगल ब्लास्टर्स – कप्तान राकेश शर्मा, लीगल चैलेंजर्स फरीदपुर – कप्तान प्रवीन सिंह भदौरिया, लायंस आफ बंटी राना – कप्तान जितेन्द्र सिंह, रायल स्टेग चैलेंजर्स – कप्तान नरेश पाल शर्मा, स्पार्टन क्रिकेट क्लब – कप्तान मोहम्मद शोएब, टाइगर वारियर्स – कप्तान अभिषेक वर्मा, अनलिमिटिड हिटर्स – कप्तान शांतनु मिश्रा, युवा सुपर जेंट – कप्तान जय प्रकाश हैं।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सभी टीमें ने अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं। शहर के विभिन्न मैदानों पर सुबह सुबह बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथियों को आप क्रिकेट की प्रेक्टिस करते हुए देख सकते हैं। इस आयोजन को लेकर पूरे अधिवक्ता समाज में भारी उत्साह का माहौल है।

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular