HomeMost Popularबरेली जनकपुरी में चिकन बिरयानी की दुकान बंद कराने पर को लेकर...

बरेली जनकपुरी में चिकन बिरयानी की दुकान बंद कराने पर को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी, भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस फोर्स तैनात

बरेली जनकपुरी में चिकन बिरयानी की दुकान बंद कराने पर को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प के बाद जमकर हुई पत्थरबाजी, भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, पुलिस फोर्स तैनात

जनपद बरेली _ उत्तर प्रदेश के बरेली प्रेम नगर थाना क्षेत्र जनकपुरी इलाके में गुरुवार शाम को चिकन बिरयानी की दुकान खुले होने पर बवाल हो गया, दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई, झगड़े ने भाजपा नेता समेत तीन लोग घायल हो गए, इधर बवाल की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, 3 घंटे तक हंगामा और बवाल होता रहा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लोग शांत हुए मामले में 6 लोगों के खिलाफ थाना प्रेम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है देर रात तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह दे रही है, सावन के पहले दिन गुरुवार को प्रेमनगर रोड पर एचडीएफसी बैंक के सामने अलवाज चिकन बिरयानी समेत तीन दुकानें खुली थी, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा और भाजपा किसान मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अंकित भाटिया ने शिकायत पुलिस चौकी शिकायत मिलते ही चौकी इंचार्ज ने दुकानें बंद करा दी, लेकिन कुछ देर बाद ही दोबारा दुकान खोल ली गई इसके बाद दुकानों की शिकायत नगर निगम और बीडीए से की गई,शिकायत मिलते ही शाम 4 बजे नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने मौके पर पहुंचे बिरयानी की दुकानों के बाहर चबूतरे तोड़ दिए पुलिस के जाने के बाद बिरयानी की दुकान के मालिक मोहम्मद इनाम, मोहम्मद नवाज, रईस, हसनैन, मुजीब सहित कई लोग मौके पर पहुंचे, आरोप है कि इन लोगों ने अंकित भाटिया पर हमला कर दिया इसी दौरान किसी ने अंकित के पेट में चाकू घोप दिया बचाने आए कमल राणा और नरेंद्र राणा की चोटें आई,
प्रेमनगर में 3 घंटे तक प्रदर्शनकारी बेकाबू होकर सड़क पर हंगामा और नारेबाजी करते रहे डीएम एसएसपी समेत जिले भर के अफसरों की मौजूदगी में पूरे 3 घंटे तक बवाल चला भाजपा और तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े नेता वहां पहुंच गए इसके बाद उन्होंने आशंका जताई कि हमलावर चिकन बिरयानी की दुकान में छुपे हुए हैं उनके साथी बाहर से ताला डालकर फरार हो गए प्रदर्शन करने वालों ने उन्हें दुकानों से निकलवाने और गिरफ्तारी की मांग की, बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज मौके पर मौजूद थे उन्होंने आरएफ, बृज वाहन और दंगा नियंत्रण वाहन को बुलाया गया एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के साथ थानेदारों की टीमों को लगाकर सुरक्षा का कड़ा घेरा तैयार कराया गया प्रदर्शनकारियों को सड़क पर पीछे किया गया इसके बाद इंस्पेक्टर इज्जत नगर धीरज के साथ पुलिस टीम ने दुकानों के ताले काटे, दुकानों के अंदर विश्व हिंदू परिषद के नेता रमाशंकर आशु अग्रवाल, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी समेत कई लोगों ने दुकानों के अंदर जाकर देखा हमलावर वहां नहीं थे इसके बाद उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को बताया कि हमलावर वहां से फरार हो चुके हैं दुकानदारों में कोई हमलावर नहीं है तब जाकर लोग शांत हुए,

दुकानों के पीछे मजार की दीवार ऑन कर भागे हमलावर _ हमलावर चिकन बिरयानी की दुकानों के पीछे मजार है मजार के पीछे खाली प्लाट पड़ा है बवाल और मारपीट होने के बाद हमलावर मजार की दीवार फांद कर फरार हो गए इस वजह से वह किसी के हत्थे नहीं चढ़े,

दुकानों के धरती करण की मांग_ हंगामा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दुकानों की ध्वस्तीकरण की मांग की,उनका कहना था कि कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है आरोपियों ने दुकानों को सड़क पर बढ़ाकर बनाया है चारों दुकाने अन्य मार्केट से करीब 2 फीट बाहर निकली हुई हैं पड़ोस के धार्मिक स्थल से जुड़े लोग दुकानों का किराया लेते हैं,

छावनी में बदल गया प्रेमनगर थाना क्षेत्र का पूरा इलाका, आरएएफ रही तैनात _ प्रेम नगर का पूरा इलाका छावनी में बदल गया धर्म कांटे से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया सिलेक्शन प्वाइंट चौराहे के आगे किसी को नहीं जाने दिया गया करीब 500 मीटर के घेरे में पुलिस कप्तान उनकी टीम और आरएएफ की टीम लगी हुई थी चिकन बिरयानी की दुकान के सामने 500 से ज्यादा लोगों की भारी भीड़ मुस्तैद रही,

प्रेम नगर में बवाल की सूचना पर
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तुरंत पहुंच गए धैर्य से हालत को भागते हुए एक नजर प्रदर्शनकारियों पर रही दो दूसरी नजर में अपने एडिशनल एसपी, सीओ और इंस्पेक्टरों को निर्देश जारी करते रहे 3 घंटे तक उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और सकुशल बवाल को निपटाने में कामयाब रहे उनका साथ दिया पर्दे के पीछे सेवरिष्ठ पुलिस अफसरों ने पर्दे के पीछे से जब एक पुलिस अधिकारी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं और संघ के पदाधिकारियों से बातचीत शुरू की तो सब शांत हुए,

बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया तहरीर के आधार पर पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जाएगी उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लापरवाही किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी मामले की जांच कराई जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी,

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular