HomeMost Popularबरेली दहेज लोभियो ने विवाहिता की कर दी हत्या पिता...

बरेली दहेज लोभियो ने विवाहिता की कर दी हत्या पिता की तहरीर पर पति समेत छः लोगों पर मुकदमा दर्ज।

दहेज लोभियो ने विवाहिता की कर दी हत्या
पिता की तहरीर पर पति समेत छः लोगों पर मुकदमा दर्ज।

जेबीटी आवाज न्यूज चैनल मे काम करने के लिए यूपी हेड वीरेन्द्रसिह से सम्पर्क करे मो० 9634787430 पर

देवरनिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा मे दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ससुरालियों ने हत्या कर दी।इस मामले मे पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
जनपद पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव सरैनी निवासी
सद्धीक अहमद ने अपनी पुत्री आयशा का विवाहिता एक वर्ष पूर्व कोतवाली देवरनिया के गांव पैगा निवासी मोह अनीस के पुत्र मुशाहिद के साथ किया था। आरोप है,कि ससुराली आयशा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।और मायके से दो लाख रुपये व कार लाने की डिमांड करते थे।और इसी को लेकर ससुरालियों ने दो माह पूर्व आयशा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।मगर पन्द्रह जुलाई को आयशा के ससुर उसे अपने साथ उसके मायके से ले आये।
सिद्धीक ने वताया, कि दो दिन पूर्व उनकी अपनी लडकी से फोन पर बात हुई थी।तो उसने सबकुछ सही होने की बात कही थी।मगर मंगलवार की रात एक बजे आयशा के पति ने आयशा की मूत्यू होने की‌ सूचना उन्हें दी। आनन-फानन मे वह मौके लर पहुंचा ।तो आयशा मरी हुई पडी थी।और उसके मुंह से झाग आ रहे थे।
सिद्धीक ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने सिद्धीक अहमद की तहरीर पर मुशाहिद,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद आमिर,मुन्ना,शगुफ्ता, व अनीस की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने वताया, कि पोस्टमार्टम मे स्थिति साफ नहीं हुई है।

बरेली से हरीश गगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular