दीनदयाल पुरम मे था नगर निगम की जमीन पर अबेध कब्जा, पुलिस बल के साथ हटाया
बरेली | दीनदयाल पुरम में कुश्त आश्रम की जमीन पर पिछले कई सालों से कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर अपनी झोपड़ियां बना ली थी आज नगर निगम की टीम जब इस कब्जे को हटाने पहुंची तब कुष्ठ आश्रम के लोग नगर निगम की टीम से बदतमीजी करने लगे इसकी सूचना जब करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को लगी तो मौके पर पहुंचकर उन सबको समझाया साथ ही साथ यह भी कहा कि नगर निगम की भूमि पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता नगर निगम को अपना काम करने दिया जाए उसके बाद वह लोग समझ गए और नगर निगम ने अपनी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया| बाद में ठाकुर राहुल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा ई नगर निगम बहुत अच्छा काम कर रहा है जितने भी अवैध कब्जे हैं उनको हटाया जाए यह प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी का भी आदेश है इसीलिए बरेली में किसी को भी गलत कार्य नहीं करने दिया जाएगा जो भी गलत करेगा करणी सेना सदा उसका विरोध करेगी|
बरेली से वीरेन्द्रसिह की रिपोर्ट