HomeMost Popularबरेली देवरनियां के अभयपुर में शिवलिंग पर जलाभिषेक व सफाई करने पर...

बरेली देवरनियां के अभयपुर में शिवलिंग पर जलाभिषेक व सफाई करने पर दूसरे समुदाय ने किया विरोध । ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत ।

देवरनियां के अभयपुर में शिवलिंग पर जलाभिषेक व सफाई करने पर दूसरे समुदाय ने किया विरोध ।
ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत ।

हरीश कुमार की रिपोर्ट

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सावन में जलाभिषेक करने के चलते शिवलिंग स्थल पर सफाई एवं सौन्दर्य आदि कार्य करने पर गांव के ही दूसरे समुदाय के कुछ लोगों द्वारा विरोध करने पर गांव के लोगों ने एसडीएम से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर में ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ग्यानेन्द्र सिंह की निजी संपत्ति में शिवलिंग स्थित है। जहां पिछले काफी समय से सावन में ग्रामीणों द्वारा जलाभिषेक व अन्य धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। जिस पर सावन में जलाभिषेक करने के चलते शिवलिंग स्थल पर ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसे गांव के दूसरे समुदाय के छक्कन,गुड्डू,इस्त्याक,अकवर हुसैन,सदन खां,वलियाद,फारिक खां ,मोहम्मद वली,आमिर,आशिक समेत कुछ खुराफाती लोग विरोध कर धार्मिक विवाद पैदा करना चाहते हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम बहेडी पारुल तरार से की है,जिस पर एसडीएम बहेडी ने इंस्पेक्टर देवरनियां राजकुमार सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एसडीएम से शिकायत करने वालों में ग्यानेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, महेन्द्र पाल,श्याम सिंह, मोनू,ओमपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular