देवरनियां में नैनीताल फोरलेन पर बिजली विभाग के हेड कैशियर पर वाइक सवार बदमाशों ने किया हमला ।
देवरनियां। बहेडी बिजलीघर में तैनात मुख्य कैशियर पर ड्यूटी से वापस घर जाते समय अग्यात वाइक सवार युवकों ने सामने से हमला कर दिया ,जिसमें मुख्य कैशियर की कार छतिग्रस्त हो गयी व कार चला रहे कैशियर गंभीर घायल हो गये।
बहेडी बिजलीघर में तैनात मुख्य कैशियर लायकराम यादव ने वताया कि दिन गुरुवार शाम को वह बहेडी बिजलीघर से ड्यूटी कर अपनी कार से अपने घर विल्वा वापस लौट रहे थे। रास्ते में देवरनियां कोतवाली से आगे सेमीखेडा रेलवे फाटक के पास सामने आकर एक वाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी कार में डंडा मारकर हमला दिया । जिसमें मुख्य कैशियर लायकराम यादव ने वताया कि उनके शोर शराबे करने पर वाइक सवार दोनों युवक मौके से सेमीखेडा-बरौर रोड की तरफ फरार हो गये। वहीं पीड़ित मुख्य कैशियर ने वताया कि हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी व उनके भी चोटें आई हैं । पीड़ित ने घटना की सूचना देवरनियां पुलिस को दी।