सर्प के काटने से छात्र की मौत ।
धान में पानी लगाते समय काट लिया था, जहरीले सांप ने।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र को एक सप्ताह पूर्व धान के खेत में पानी लगाते, समय किसी जहरीले सांप ने काट लिया था।जिस पर छात्र के परिजनों ने इलाज को वरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से छात्र का इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान छात्र की आज मौत हो गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी सुरेन्द्र पाल पुत्र विन्द्रावन 21 वर्षीय एक सप्ताह पूर्व अपने धान के खेत में पानी लगा रहा था। जिस पर खेत में पानी लगाते समय किसी जहरीले सांप ने काट लिया।जिसके वाद छात्र को उसके परिजन वरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज को लेकर गये ।जहां युवक का इलाज चल रहा था। लेकिन आज सुवह अचानक युवक सुरेन्द्र पाल की मौत हो गयी। छात्र की मौत से परिवार समेत समूचे गांव में मातम सा छा गया ।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र अपने तीन भाई बहनों में सवसे बडा था।
फोटो ,मृत्यक सुरेन्द्र पाल