देवरनिया पुलिस की मेहनत लाई रंग,सिंतरा से शांति से रवाना हुआ काबडियों का दल।
पुलिस ने अपनी मौजूदगी मे निकलवाई काबड यात्रा,लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के सम्वेदनशील गांव सिंतरा से काबडियों का दल देवरनिया पुलिस की मौजूदगी मे शांति पूर्वक रवाना हो गया है। रास्ते मे काबडियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
गुरुवार से सावन मास शुरू हो गया है। सावन के पहले दिन कोतवाली देवरनिया के सम्वेदनशील गांव सिंतरा से काबड यात्रा रवाना हुई। पूर्व मे हो चुके विवाद के मुद्रेनजर देवरनिया पुलिस पुरी तरह अर्लट थी।इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पहले ही होमवर्क कर लिया था।गांव मे मीटिंग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी थी। इसका असर भी देखने को मिला। गुरुवार को गांव से 17 काबडियों का दल वेदप्रकाश व जीवनलाल के नेतृत्व मे हरिद्वार के लिए रवाना हुआ,जोकि जल लेकर 26. जुलाई को वापस आयेगे।
पुलिस ने शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए अपनी मौजूदगी मे सेमीखेडा तक रावाना किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा,कर काबडियों का स्वागत किया।
फोटो— सिंतरा गांव से पुलिस की मौजूदगी मे निकली काबड यात्रा।
” सिंतरा गांव से काबड यात्रा को शांतिपूर्ण तरह से रवाना किया गया।इसमे सभी ने सहयोग किया।
—- राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवरनिया।