HomeMost Popularबरेली नगर निगम के सौजन्य से डिफेंस कॉलोनी में लगवाई लाइट

बरेली नगर निगम के सौजन्य से डिफेंस कॉलोनी में लगवाई लाइट

नगर निगम के सौजन्य से डिफेंस कॉलोनी में लगवाई लाइट

जनपद बरेली _ बरेली डिफेंस कॉलोनी की निवासी अंजू भारद्वाज ने मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुधा सक्सेना की मदद से नगर निगम की सहायता से पोल पर लाइटे लगवाई जिससे वहां के निवासी रोशनी देखकर बहुत खुश हुए मेयर डॉ उमेश गौतम के सौजन्य से यह लाइटें लगाई गई इसमें बृजेश गौतम ने भी भरपूर सहयोग दिया सुधा सक्सेना ने बताया कि जब भी नगर निगम जाओ तो हमेशा बात को पूरी सुनते हैं और कार्यवाही पूरी करवाते हैं उन्हीं की वजह से लाइट और रोड का कार्य संभव हो पाता है वही मदनमोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना कि कहने पर ही नगर निगम में कार्यवाही की गई थी अंजू भारद्वाज ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular