*रिपोर्टर रामा शंकर शर्मा*
*बरेली पहुंचा फर्जी दरोगा महिला वकील से करना चाहता था शादी पकड़ा गया।*
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है जहां एक महिला वकील से शादी की बात करने पहुंचा लखनऊ से फर्जी दरोगा । जब महिला वकील ने उससे पुलिस कार्यवाही के बारे में पूछताछ शुरू की तो वह सकपका गया और भागने लगा।
महिला ने तुरंत सूचना पुलिस को दी पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल मामला जनपद बरेली का है जहां एक महिला वकील की दोस्ती बनारस के रहने वाले सत्यम त्रिपाठी से हुई जिसने अपने आपको ब्राह्मण बताया और महिला से शादी करने की इच्छा जाहिर की महिला ने मिलने बरेली बुलाया और वह पुलिस की ड्रेस में महिला से मिलने जा पहुंचा।
जब महिला ने उससे पुलिस की ड्रेस में आने का कारण पूछा तो वह बोला कि वह 2019 बैच का दरोगा है और लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात है ।महिला वकील ने जब उससे पुलिस की कार्यवाही के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और भागने लगा आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। हमारे संवाददाता रामा शंकर शर्मा के साथ।