HomeMost Popularबरेली पहुचे कैविनेटमंत्री ने किया रामगंगा तट का निरीक्षण, अधिनिस्तों को दिए...

बरेली पहुचे कैविनेटमंत्री ने किया रामगंगा तट का निरीक्षण, अधिनिस्तों को दिए आवश्यक निर्देश*

*संवाददाता रियाज अली*

*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*

*कैविनेटमंत्री ने किया रामगंगा तट का निरीक्षण, अधिनिस्तों को दिए आवश्यक निर्देश*

प्रदेश सरकार के कैविनेट मन्त्री एवँ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज प्रातः11, बजे के बाद ट्रेन द्वारा बरेली जंक्शन पहुँचे जहाँ मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया तो वहीं चरणस्पर्श कर आशिर्बाद लिया।भाजपा कार्य कर्ताओं के साथ लग्जरी गाड़ियों में सबार होकर सर्किट हाउस पहुँचे जहाँ पत्रकारों द्वारा प्रथम सवाल नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी से बचते नजर आए स्वतंत्रदेव। कहा सरकार की मन्शा के रुप में किए जा रहे हैं कार्य।अग्निपथ योजना पर बोले कि राजनीतिक विपक्ष के लोग आक्रोश बड़ा रहें हैं,युवाओं के हित में योजना है:अग्निपथ।
नोँजवानों को लगता है अब देश में हमारा सम्मान बढ़ रहा है।कैविनेट मन्त्री काफिले के साथ दोपहर 1,25,बजे फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम कपुरपुर पहुँचे जहाँ रामगंगा तट पर बनाए गए बाढ़ रहित बाँध का निरीक्षण किया जहाँ मौजूद विभागिए जिम्मेदारों से पूँछताछ कर कड़े निर्देश दिए।इस मौके पर प्रमुख यूपी से फरीदपुर,भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल,ओमबीर सिंह गुजर,कृष्णपाल बाबा जी प्रधान,समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।गंगातट से कैविनेट मन्त्री का काफिला फतेहगंज पूर्वी के ग्राम झादा,उचसिया में निरीक्षण करने को निकला जो फरीदपुर पहुँचते ही समयँ के अभाव में पुनः बरेली को रवाना हो गया और ग्राम झादा की तैयारियाँ धरी रहे गयीं सभी विभागीय कर्मी जहाँ खुश होकर रबना हुए वहीं ग्रामीण उदास होकर अपने गन्तव्यों को रवाना हुए। रियाज अली मंसूरी ब्यूरो चीफ बरेली

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular