HomeMost Popularबरेली पुलिस कप्तान ने एक वार फिर से दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस खाली...

बरेली पुलिस कप्तान ने एक वार फिर से दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस खाली पढ़ी चौकी को भी मिले चौकी इंचार्ज थानों मे दरोगाओ की भी हुई पूर्ति

रिपोर्ट सचिन सिहं ठाकुर

बरेली पुलिस कप्तान ने एक वार फिर से दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस खाली पढ़ी चौकी को भी मिले चौकी इंचार्ज थानों मे दरोगाओ की भी हुई पूर्ति इसमें इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार और जयपाल सिंह को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग, अरविंद कुमार को क्राइम ब्रांच साइबर सेल, मृदुलकांत शुक्ला को सोशल मीडिया सेल से हटाकर क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग, अश्वनी कुमार को पुलिस लाइन से एसओजी, धर्मेंद्र सिंह को निरीक्षण अपराध फतेहगंज पूर्वी से हटाकर प्रभारी सूचना सेल भेजा है।

वहीं दरोगा नरेश पाल को पुलिस लाइन से थाना शाही, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से थाना बारादरी, आदित्य कुमार को पुलिस लाइन से बारादरी, अभिषेक शर्मा को थाना शेरगढ़, रामकिशन को पुलिस लाइन से बारादरी, सुनी राम रंगा को पुलिस लाइन से न्यायिक सेल, बाबूराम को पुलिस लाइन से बिथरी चैनपुर, रामदास सिंह को शेरगढ़, सुभाष चंद्र को फतेहगंज पश्चिमी, रितु रानी को किला, भुवनेश्वर तिवारी को कोतवाली, संदीप कुमार को न्यायालय सुरक्षा, अमर सिंह को थाना भोजीपुरा, संजय सिंह को भोजीपुरा, सुरजीत सिंह को हाफिजगंज, सत्यपाल सिंह को हाफिजगंज, गजेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी देवरिया फरीदपुर,

यतेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी देवरिया फरीदपुर से हटाकर प्रभारी चौकी आवास विकास नगर, राजपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना फतेहगंज पूर्वी, शिव सिंह को कोतवाली, अनिल कुमार को भोजीपुरा से प्रभारी चौकी धौरा टांडा, नरेश कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना भमोरा, बराक अहमद को अलीगंज, ललित कुमार को श्याम गंज, चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को बारादरी से देवरनियां, धर्मेंद्र कुमार शर्मा को बिथरी चैनपुर से प्रभारी चौकी रिछा,

महिला दरोगा रजनी को भमोरा से सुभाषनगर, देवेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी रुहेलखंड से थाना बिथरी, लाल बहादुर को प्रभारी चौकी कुंडरा कोठी, सोनू कुमार को बिथरी चैनपुर, सुधीर कुमार को प्रभारी चौकी का कांकर टोला, राजेश कुमार को प्रभारी चौकी बल्लिया, शोभाराम को सुभाषनगर से न्यायालय सुरक्षा, महेंद्र प्रताप को भी बिथरी से प्रभारी चौकी कर्मचारी नगर, प्रदीप कुमार को प्रेम नगर से प्रभारी चौकी कानून गोयान भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular