*संवाददाता रियाज अली मंसूरी*
*जिला ब्यूरो चीफ बरेली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*फतेहगंजपूर्वी में बेखौफ हैं दबंग,दुकानदार पर डण्डों व राडों से हमला कर किया घायल*
ख़बर जिला बरेली के नगर फतेहगंजपूर्वी से है।फतेहगंजपूर्वी में स्थानीय पुलिस की भारी लापरवाही के चलते गुण्डा प्रवर्ती युवक सक्रिय हैं जो दुकानदारों से मामूली कहासुनी पर हमलाबर हो जाते हैं जिसका प्रमाण सोमबार स्टेशन रोड निकट रेलवे फाटक समीप स्थित गुरु कृपा अमूल, कन्फैक्शनरी पर सायं 6, बजे देखने को मिला जहाँ दुकान चालक राजन जयसवाल दुकान पर दुकानदारी कर रहा था।आरोप है कि ग्राम लाहीखेड़ा थाना कटरा निबासी पाँच युवकों ने आईसक्रीम खरीदी आईसक्रीम के रुपए माँगने पर दे देंगे लेके नहीं भाग जाएंगे की बात कही कि दुकानदार ने पुनः रुपयों की माँग की तो दूसरे समुदाय नन्हां समेत पाँचों दबंगों ने गाली-गलौच कर डण्डों व लोहे की रॉडों से दुकान के अन्दर खड़े राजन पर हमला कर दिया भागने जान बचाने पर दौड़ कर पुनः पीटा जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।शोर सुन दौड़कर मौके पर पहुँचे दुकानदारों ने बचाया।आरोप है कि कुछ दबंगों ने जान से मारने की नीयत से चाकू निकाला कि मौके पर लोगों की भीड़ देख हमलाबर फरार हो गए।उक्त घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है दुकानदारों का कहना है कि दबंग किसी पर हमला कर देंगे तो दुकानदार दुकानें कैसे चला पायेंगे।उक्त घटना में थाना पुलिस की भारी लापरवाही देखी जा रही है जहाँ पुलिस कर्मी गस्त के नाम पर निकलते तो हैं किन्त एक स्थान पर बैठकर समयँ व्यतीत कर बापस लौट जातें इस बीच दबंग प्रवर्ती व शराबी किस्म के दबंग दुकानदारों पर हमलाबर हो जाते हैं।यहाँ पर भी यही देखने को मिला है पीड़ित ने घटना की तहरीर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को सौंप कार्यवाही की माँग की।थाना पुलिस की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है जहाँ मामले की तहरीर लेने के बाद घायल को उपचार हेतु भेजना उचित नहीं समझा बल्कि घर भेज दिया।ऐसा प्रतीत होता है कि प्रभारी निरीक्षक व दबंगों में सांठगांठ हो गई है।