HomeMost Popularबरेली फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल गांव में चार लोगों पर...

बरेली फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल गांव में चार लोगों पर मगरमच्छ ने किया हमला

फतेहगंज पश्चिमी के ठिरिया खेतल गांव में चार लोगों पर मगरमच्छ ने किया हमला

फतेहगंज पश्चिमी।। विकास खंड क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल के पश्चिम दिशा की ओर से वहती हुई वैगुल नदी से बना कुंडा रह रहे मगरमच्छ ने चार ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया, जब यह सूचना ग्रामीणों और फतेहगंज पश्चिमी के लोधी नगर सभासद महेंद्र पाल शर्मा व घायल धर्मपाल के घर पहुंची तो तुरंत नदी किनारे पहुंचे तो देखा चारों लोग घायल अवस्था में पड़े थे, लोधी नगर सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने उन्हें तुरंत ही अपने कार में बैठा कर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया, जानकारी के अनुसार ग्रामीण खेतों पर काम करने व मछली पकड़ने के लिए बहगुल नदी किनारे गए थे, गुरुवार को कस्बा के लोधी नगर निवासी धर्मपाल और ठिरिया खेतल निवासी छोटे खां, नगर के मोहल्ला सराय के मोनिस व जाहिद के उपर मगरमच्छ ने हमला कर दिया कुंडा में मगरमच्छ होने की सूचना से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ दिन में किसी किसी समय बहगुल नदी से निकलकर सूखे में आ जाता है ग्रामीण जब खेतों में काम करने जाते हैं तो मगरमच्छ उन पर हमला कर देता है, इससे पहले भी मगरमच्छ कई बार लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular