पंजाब से बिहार जा रहे गोवंशीय पशुओं से भरे ट्रक को पकड़ा, ट्रक में बैठे चार लोगों को लिया हिरासत में, ट्रक से 9 गाय और बछड़े बरामद
जनपद बरेली फरीदपुर _ पंजाब से बिहार ले जा रहे गोवंशीय पशुओं से भरे ट्रक को गौ रक्षकों ने घेर कर पकड़ लिया, गौ रक्षकों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस ने ट्रक से 9 गाय 5 बछड़े बरामद किए गए, गौ रक्षकों की ओर से फरीदपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है,
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक के जिला संगठन मंत्री संदीप शर्मा को सूचना मिली कि पंजाब से ट्रक में ट्रक में क्रूरता पूर्वक गोवंशीय पशुओं को भरकर बिहार ले जा रहा है, गोवंश पशुओं का ट्रक फरीदपुर के चिंटू ढाबे पर खड़ा हुआ है सूचना मिलते ही संगठन मंत्री संदीप शर्मा के साथ गौ रक्षक सत्यम गौड़, अरुण पटेल, विनोद राठौड़, विकास ठाकुर सहित तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए, उन्होंने ट्रक को घेर लिया उसके बाद गौ रक्षकों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए,
उन्होंने ट्रक में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया, पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पंजाब के लुधियाना के डिलो के हरि सिंह, सुखजिंदर सिंह एवं बिहार के पटना के दाहूतपुर के भानु एवं शाहजहांपुर के जगन बताया, पुलिस ने ट्रक से 9 गाय पांच बछड़ों को बाहर निकाला बरामद किए गए गोवंशीय पशुओं को गोशाला भिजवा दिया गया गौ रक्षक संदीप शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है सीओ गौरव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी,
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि 8 दिन पहले ही पकड़ा गया था ट्रक_पुलिस के मुताबिक 8 दिन पहले चिंटू ढाबे पर गौ रक्षकों ने दो ट्रक पकड़े थे वह रग्बी पंजाब से बिहार जा रहे थे और उन्हें उन ट्रकों में से 2 गायों की दम घुटने से मौत हो गई 8 दिन बीतने के बाद गौ रक्षकों ने बिहार जा रहे ट्रक को और पकड़ लिया गौ रक्षकों में रोष व्याप्त है,
बरेली से संवादाता मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट