HomeMost Popularबरेली बच्चों को दिखाए भविष्य के सपने। एआरपी टीम ने शुरू...

बरेली बच्चों को दिखाए भविष्य के सपने। एआरपी टीम ने शुरू की गयी कैरियर पहल के तहत भैरपुरा स्कूल के बच्चों के भविष्य के सपनो को जाना।

…बच्चों को दिखाए भविष्य के सपने।
एआरपी टीम ने शुरू की गयी कैरियर पहल के तहत भैरपुरा स्कूल के बच्चों के भविष्य के सपनो को जाना।
बच्चों मे अलख जगाने वाली अध्यापिका के प्रयासों को सराहा।

देवरनियाँ( बरेली) जिला बरेली क्षेत्र के ब्लाक दमखोदा के कम्पोजिट विद्यालय भैरपुरा में अकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह एवम हरीश कुमार की टीम ने अनुश्रवण के समय कक्षा छह , सात व आठ के बच्चों को भविष्य के सपने के बारे में बात कर उन्हें सपने साकार करने हेतु प्रेरित किया। जनपद बरेली में स्टेट रिसोर्स पर्सन अनिल चौबे के निर्देशन में चल रहे।कैरियर पहल कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को विकास खण्ड दमखोदा के कम्पोजिट विद्यालय भैरपुरा में कार्यरत सहायक अध्यापिका ऊषा गंगवार के निर्देशन में संचालित कार्यक्रम का अनुश्रवण किया गया। अकेडमिक रिसोर्स पर्सन बलवीर सिंह ने बच्चों के सपनों को जानकर उन सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ,कहा कि सपने वे ही पूरे होते है। जो नीद में नही खुली आँखों से देखे जाते है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।तथा भविष्य में किसी भी तरह के मार्गदर्शन की आवश्यकता होने पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अकेडमिक रिसोर्स पर्सन हरीश कुमार ने सभी बच्चों को सफलता के लिए निरन्तर और क्रमबद्ध तरीके से पढ़ने तथा शिक्षा के नवीन विभिन्न क्षेत्र की जानकारी देकर बच्चों को आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए। सहायक अध्यापिका ऊषा गंगवार ने वताया कि ग्रामीण परिवेश में अभिभावक और विद्यार्थियों को अपने कैरियर के बारे में जागरूकता का अभाव होता है ।किस क्षेत्र में किन विषयों के अध्ययन से बच्चों का भविष्य सुरक्षित एवम उज्ज्वल हो सकता है ।उन्हें इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं होती अतः “मेरा सपना” कार्यक्रम बच्चों को उनके सपने के प्रति जागरुक कर भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। अगले चरण में अभिभवकों‌‌ से भी बात की जाएगी ।जिससे वह भी बच्चों को पढ़ाई का उचित माहौल प्रदान करने में मदद कर पाएंगे। प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे हम अपने सपने आसानी से पूरे कर सकते है। टीम मे शा‌मिल बलवीर सिंह व हरीश गंगवार ने शिक्षिका ऊषा गंगवार द्वारा बच्चों मे भविष्य के लिए अलख जगाने पर प्रशंसा जताई,और इसे एक अच्छा कदम वताया।
फोटो— कैरियर पहल में अपनी-अपनी डायरी के माध्यम से सपने बताते विद्यार्थी व अलख जगाने वाली अध्यापिका।
रिर्पोटर – हरीश गंगवार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular