Homeउत्तर प्रदेशबरेली में बम मिलने से दहशत...

बरेली में बम मिलने से दहशत…

ब्रेकिग। बरेली

 

रिपोर्ट वीरेन्द्रसिह उत्तर प्रदेश बरेली

प्लेश। बरेली

 

बरेली में बम मिलने से दहशत

 

ब्रेकिंग न्यूज:- बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र करेली करगेना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रास्ते से गुजर रहे एक लड़के को बम दिखा, लड़के के पैर में ठोकर लगने से उसने पन्नी को खोल कर देखा तो उसने बम पाया, उसने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची थाना पुलिस और बरेली एसएसपी रोहित सजवार ने बम की जांच की, और लोगों को समझा बुझाकर दहशत भरे माहौल को शांत किया, अचानक रास्ते में बम मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया और पूरे क्षेत्र में लोगों के अंदर दहशत फैल गई,

 

बरेली के बदायूं रोड में चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसके चलते यह घटना सामने आई है, अभी इसमें यह कहना मुश्किल है कि यह कहां से आया, मगर बम की सूचना शहर में आग की तरह फैलने से लोगो के दिलो में घबराहट है…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular