*रिपोर्ट,वाजिद हुसैन आवाज़ टीवी*
*सिंगिंग,डांस और माडलिंग में छात्रों ने दिखाया अपना हुनर*
बाहर से आए जजों को छात्राओं ने अच्छे अच्छे ऑडिशन दिखाकर अपने हुनर को दिखाया बखूबी
छात्राओं ने कहा की हमें सिंगिंग मॉडलिंग,और डांस में बचपन से रुचि रही
*छात्राओं ने कहा कि आने वाले समय में हम सबको भी मौका दिया जाए ताकि हम सब अपने देश का नाम रौशन कर सकें*
बरेली यूपी/ आज दिनांक 12/05/2022 को चिराग डीजे एंड इवेंट्स की तरफ से होने वाले कार्यक्रम मिस्टर एंड मिसेज स्पार्कल ऑफ यूपी का एक ऑडिशन का प्रोग्राम रखा गया यह ऑडिशन कृतिका नर्सिंग कॉलेज रिठौरा और KCMT कैंपस 2 में आयोजित किया गया जहाँ कलाकारो ने अपनी प्रतिभा को दिखाकर जजों का दिल जीत लिया। इस प्रतिभा को तीन खण्ड़ों में विभाजित किया गया जिसमे डांस,सिंगिंग,मॉडलिंग तीनो प्रतिभाएं रखीं गई। इस आयोजन के शो ऑर्गनाइजर मिस्टर करन सिंह जी शो के को-डायरेक्टर एन के चंद्रा जी और जूरी मेंबर मुंबई से आये फ़िल्म डायरेक्टर समीर ज़ैदी जी और अन्य 2 जूरी मेंबर में ईशा सूरी और रितु सिंह जी उपस्थित रहे। KCMT कैंपस 2 में जूरी मेंबर में अमित कपूर जी, फिल्म निर्देशक शिवम यादव मिस बरेली रही नेहा चावंला जी, बॉलीवुड डांस कोरिओग्राफर मैक्स डी और टीम मेंबर आयुष गुप्ता जी उपस्थित रहे। इस शो MR. & Miss Sparkle of U.P. के बरेली में ऑडिशन की डेट 21 और 22 may तय की गयी है जो की डी.डी. पुरम में स्टार स्टेप अप डांस अकादमी स्थान पर होगा।