उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता
फय्याज खान
मोबाइल
आज दिनाँक 25/05/2022 *ऑल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी बरेली* की एक जनसभा *नगर पंचायत ठिरिया निजावत खान* में सम्पन्न हुई। जनसभा के आयोजनकर्ता चेयरमैन पद के सम्भावित प्रत्याशी इमरान अली खान साहब ने पश्चिमी यूपी संयुक्त सचिव अन्ने सकलैनी अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तौफीक प्रधान जी, ज़िला अध्यक्ष मुजम्मिल रज़ा खान तथा तमाम पदाधिकारीगण का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के विचारों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ग्रहण की तथा ठिरिया से मजलिस का चेयरमैन बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान 123 बिथरी विधानसभा अध्यक्ष कायम हुसैन ने जनाब महफूज़ अली खान को पुनः नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस अवसर पर पश्चिमी यूपी संयुक्त सचिव अन्ने सकलैनी अंसारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तौफीक प्रधान जी, जिलाध्यक्ष मुज़म्मिल रज़ा खाँ (एडवोकेट), पूर्व ज़िला मुख्य महासचिव इमरान अज़हरी, निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष यूथ आसिफ़ शेख़, बिथरी विधानसभा अध्यक्ष कायम हुसैन, नगर अध्यक्ष महफूज़ अली खान, वरिष्ठ नेता बबलू भाई, वरिष्ठ नेता शाहनवाज खान वारसी, युवा नेता अशरफ़ अली, इरशाद रज़ा, रईस अहमद, सद्दाम हुसैन, अब्बास अंसारी, हैदर अली, अहमद अब्दुल्लाह, शुजा नक़वी, आमिर जमाली, मोहसिन कुरैशी, सरताज अल्वी, सरताज सिद्दीकी, मुजफ्फर अली खान, ताइफ बाबा, सालिम खान, इसराइल खान, अब्बास रज़ा, वकार खान, आमिर बेग, अजीमुश्शान, खुशनैन, फुरकान, कौनैंन, सूफी आरिफ, मासूक ख़ान, हाजी इसराइल खान, गुल मदार, अफसार ख़ान, यासीन भाई, नासिर अजहरी, रिज़वान ख़ान और अज़ीम खान तस्लीम ख़ान फय्याज खान बब्लू मेडिकल आदि मौजूद रहे
बरेली से हमारे संवाददाता फय्याज खान की यह रिपोर्ट