HomeMost Popularबरेली मे कल ईदगाहो से शान्ति अमन भाईचारे का संदेश

बरेली मे कल ईदगाहो से शान्ति अमन भाईचारे का संदेश

ईदगाहों से दिया अमन और भाईचारे का पैगाम, जिले भर में सजदे में झुके लाखों सिर, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद उल फित्र की नमाज

जनपद बरेली _ ईद उल फित्र का त्योहार पूरे जिले भर में शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया गया ईदगाह के अलावा सैकड़ों मस्जिदों में अकीदत के बीच ईद की नमाज अदा कर देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी गई ईदगाह और मस्जिदों पर नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही,

दो साल बाद ईद पर आबाद हुई ईदगाह।

फतेहगंज पश्चिमी _ कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद 2 साल बाद ईद की नवाज के लिए ईदगाह के साथ कस्बे की मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ इकटठी हुई जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, अजहरी मस्जिद, हुसैनी मस्जिद सहित 11 मस्जिदों में नमाज अदा की गई ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में अकीदत मंद पहुंचे कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी सुविधाओं के लिए भी यहां खास इंतजाम किए गए थे नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी इसके बाद देर शाम तक एक दूसरे के घर जाकर सेवई खाने का सिलसिला चलता रहा,। इसी तरह तहसील मीरगंज ,शाही, दुनका, शीशगढ़, आदि जगहों पर ईद उल फित्र का तोहार कड़ी सुरक्षा के बीच शांति और शांति के माहौल में मनाया गया

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular