कारोबारी से 15 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
जनपद बरेली बदायूं _ बीज कंपनी में काम करने वाले ही एक अधिकारी ने फर्जी तरीके से ब्रांच खोलकर 15 लाख की ठगी कर ली जब कंपनी को इस ठगी का पता लगा दो उसे कंपनी से हटा दिया अब बीज कारोबारी का 15 लाख रुपए फस गया, थाने में रिपोर्ट को लेकर तहरीर दी, रिपोर्ट दर्ज ना होने पर कोर्ट में शिकायत की कोर्ट के आदेश पर पति पत्नी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी जमुना प्रसाद बीज के थोक व्यापारी हैं जोगीपुरा धर्मशाला के पास बीज का कारोबार करते हैं तहरीर में बताया है कि वे हैदराबाद की एक कंपनी के श्रीकर सीड बीज के डिस्ट्रीब्यूटर हैं बे इस कंपनी के बीच का 2014 से काम कर रहा है कंपनी का मुख्य कार्यालय लखनऊ में है किसी कंपनी में दिनेश कुमार गंगवार मैनेजर थे उनके द्वारा लेनदेन किया जाता था उन्होंने कंपनी के साथ धोखाधड़ी करते हुए ऑफिस बरेली में खोल लिया और मक्का के बीज की एडवांस बुकिंग के नाम पर रुपए ठगने लगे कंपनी का मैनेजर होने के नाते से कोई भी बीज कारोबारी उसकी चाल को समझ नहीं पाये उसने अपनी पत्नी चेतना गंगवार को भी इस कूटर चित कार्य में शामिल कर लिया दोनों मिलकर बीज कारोबारियों से रुपए ठगते रहे, इसी बीच बदायूं के बीज कारोबारी जमुना प्रसाद से भी 15 लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई जब कंपनी को इस बात की जानकारी भनक लगी तो जांच कराई गई जिस में मामला सही पाया गया तो 2019 में दिनेश कुमार को मैनेजर के पद से हटा दिया कोर्ट के आदेश पर शनिवार को सदर कोतवाली मैं दिनेश कुमार गंगवार और उनकी पत्नी चेतना गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट