देवरनिया कोतवाली के एक गाँव में नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार।
किशोरी की माँ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो के नाम दर्ज किया मुकदमा पंजीकृत
हरीश कुमार रिपोर्ट
देवरनिया। कोतवाली देवरनियाँ के एक गांव मे घर से लेजाकर नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार किया गया। इस मामले मे दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० चार के एक गांव की रहने वाली महिला के मुताबिक उसकी नाबालिग पुत्री को घर पर न देख कर वह उसे तलाश करने ग्राम पंचायत नगला गावँ के पास प्राथिम विद्यालय के पास पहुँची। जब वह खेतों की तरफ गयी।तो गन्ने के एक खेत मे उसी गांव का अकील बलात्कार कर रहा था।जोकि महिला को धक्का मारकर भाग गया,महिला ने उसका पीछा किया।मगर वह हाथ नहीं आया।मगर कुछ दुरी पर उसी गांव का उसका सहयोगी अनीस पुत्र बली मोहमम्द अपनी मोटर साईकिल पैसन प्रिरों U P 25 C K 9690 के साथ खडा था।जो कि महिला को देखकर भाग गया।
महिला अपनी नाबालिग पुत्री को बदहवाश हालत मे कोतवाली लाई,और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। महिला की तहरीर पर अकील अहमद पुत्र जहीर अहमद के खिलाफ बलात्कार व अनीस पुत्र वली मोहम्मद के खिलाफ उसका सहयोग करने की धारा मे रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने नाबालिग को मेडिकल के लिए बरेली भेजा,और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश मे दबिश दी। उन्होंने वताया कि जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
” पीडिता को मेडिकल पर भेजा गया है। आरोपियों की तलाश मे दबिशे दी जा रही है।जल्दी ही गिरफ्तारी होगी।
— राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवरनिया।