HomeMost Popularबरेली मे पति ने मारपीट कर महिला को घर से निकाला महिला...

बरेली मे पति ने मारपीट कर महिला को घर से निकाला महिला मजार पर रह कर रही गुजारा.

पति ने मारपीट कर महिला को घर से निकाला महिला मजार पर रह कर रही गुजारा. बरेली थाना क्षेत्र के लाख की रहने वाली निदा ने एसएसपी ऑफिस में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया दहेज ना लाने का ताना देकर पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता है और दहेज में शादी का समस्त सर्व सामान मोटरसाइकिल ₹100000 की मांग करते हैं निदा ने अपने पति और परिवार वालों को काफी समझाया कि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है मैं तुम्हारी दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकती परंतु उपरोक्त लोगों के समझ में एक ना सनी और अपनी जीद पर अडिग रहे करीब 1 वर्ष पूर्व निदा की मां की भी मृत्यु हो गई है तब भी उपरोक्त लोग अपनी जिद पर अड़े हुए हैं इस दौरान प्रार्थी ने दो बच्चों को जन्म दिया उसके बाद भी उपरोक्त सभी ससुराली जन के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया निदा का पति एक का याद किस्म का व्यक्ति है उस उसके अन्य औरतों से अवैध संबंध है निदा भी अपने पति के साथ उक्त बाकरगंज मोहल्ले में किराए पर रह रही थी निदा को 18 जून 2022 को समय 9:00 रात मैं घर वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है निदा आप घर से बाहर मजारों पर रहे कर अपना जीवन यापन कर रही है और दर बदर की ठोकरें खा रही है. बरेली से राहुल गंगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular