HomeMost Popularबरेली मे. बाइक देने को मना करने पर दबंगों ने युवक...

बरेली मे. बाइक देने को मना करने पर दबंगों ने युवक व उसके साथियों ने पीटा, पांच नामजद व अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट*

*बाइक देने को मना करने पर दबंगों ने युवक व उसके साथियों ने पीटा, पांच नामजद व अन्य अज्ञात पर रिपोर्ट*
सजना कुमारी की रिपोर्ट

कैंट। बाइक देने से मना करने पर दबंगो ने दलित युवक को गाली गलौच व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लाठी डंडों से पीटा। पुलिस ने मारपीट, एससी एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में पांच नामजद व अन्य कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी दीपक कुमार पुत्र स्व० गुलाब चन्द ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे वह अपने टैंट के काम से सदर बाजार में गया था। इसी दौरान वहां शनि पुत्र रामपाल निवासी चनेहटा थाना कैंट अपने साथियों उदय यादव, वंश यादव, विनय यादव, जतिन व कई अज्ञात लोग निवासी गण यादव मोहल्ला सदर कैंट आ गये। और दीपक से उसकी मोटर साइकिल मांगी। मना करने पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गन्दी गन्दी गालियां देने लगे। विरोध करने पर लात घूंसों लाठी डंडों व पत्थरों से पीटा। बचाने आये चेतन व दिलीप को भी पीटा। मारपीट के दौरान दीपक, चेतन व गोपाल गंभीर घायल हो गये। चीखने चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। घायलों को जिला अस्पताल भेजकर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। दीपक की तहरीर पर थाना पुलिस ने शनि, उदय यादव, वंश यादव, विनय यादव, जतिन व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी एक्ट व मारपीट समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular