भुगतान न होने पर आशाओं ने सीएचसी पर दिया धरना
संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट
बहेड़ी।
पुराना भुगतान को लेकर बड़ी संख्या में बुधवार को सीएचसी पर आशाएं धरने पर बैठ गयी और सीएचसी अधीक्षक डॉ रोहम का घेराव कर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा कि कोविड 500 रुपए प्रति आशा 24 माह का भुगतान नही हुआ,मलेरिया,डेंगू,कुष्ट रोग की सर्वे का भुगतान नही हुआ,सरकार द्वारा प्रति आशा 750 से 1500 रुपए किये गए थे जो जनवरी 2022 से लागू थे उसका भुगतान नही हुआ,आदि योजनाओं और सर्वे का भुगतान नही हुआ आशाओं ने कहा कि अगर समय से हमारा भुगतान नही किया गया तो 6 जून को विशाल धरना देंगे