सड़क हादसे में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बेटा घायल
जनपद बरेली_ नोएडा से बरेली लौट रहे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के बेटे की लग्जरी कार बुधवार रात झुमका चौराहे के पास पलट गई हादसे में वह बाल-बाल बच गए जबकि ड्राइवर को हल्की चोट आई हैं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई रात में ही गाड़ी को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया ,प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री और आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह के बेटे एवं मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह अपने मित्र प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर पांडे , राजरानी लोधी और ड्राइवर के साथ नोएडा से अपनी कार से आ रहे थे जैसे ही वह परसाखेड़ा जीरो पॉइंट से आगे बढ़े इसी दौरान उनकी कार बजरी में फिसल गई लग्जरी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी राहगीरों ने कार कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला इसके बाद मिनी बायपास पर रहने वाले मित्र सर्वेश सिंह को घटना की सूचना दी सर्वेश अपने मित्रों के साथ पहुंचे और यशवंत सिंह, सुधीर पांडे और ड्राइवर को साथ लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचे वहां ट्रीटमेंट कराने के बाद वह तीनों लोग कुशल घर पहुंच गए पुलिस ने क्रेन की मदद से कार्य को बाहर निकाला,
जनपद बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट