HomeMost Popularबरेली यौमे दरूद 19 जून के उपलक्ष मे एस डी एम धर्मेंद्र...

बरेली यौमे दरूद 19 जून के उपलक्ष मे एस डी एम धर्मेंद्र कुमार ने ली ठिरिया में पीस मीटिंग

बरेली
यौमे दरूद 19 जून के उपलक्ष मे
एस डि एम धर्मेंद्र कुमार ने ली ठिरिया में
पीस मीटिंग
बरेली के नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां रजा पैलेस मैं हुई पीस कमेटी की मीटिंग बताते चलें आज से 1 दिन बाद 19 जून यौमे दरूद का कार्यक्रम परमिशन के मुताबिक कल दिनांक 19 जून को इस्लामिया मैदान में होना है इसमें ज्यादा भीड़ ना हो क्योंकि प्रशासन ने मात्र 15 सौ लोगों की ही परमिशन दी है इसी संबंध में sdm सदर धर्मेंद्र कुमार ने s h o कैंट राजीव कुमार चौकी इंचार्ज नकटिया शिव कुमार मिश्रा व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां ग्राम मोहनपुर नकटिया उमरिया सैदपुर खजुरिया के लोगों से एसडीम ने अनुरोध ते हुए कहा कि अपने अपने गांव अपने मोहल्ले के लोगों को चाहिए कि यह जिम्मेदारी लें कल 19 जून सिर्फ और सिर्फ कुछ चुनिंदा लोग ही इस्लामिया में जाएं जो अपनी बात जिम्मेदारी के साथ रख सकें जिससे समस्या का समाधान हो मेरी दरख्वास्त है भिड या समूह की शक्ल में कोई ना जाए शांति से जाओ और शांति से वापस आ जाओ इसी क्रम में किस्मत पूर्व चेयरमैन ठिरिया निजावत खां ने संबोधन में क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए एसडीएम सदर व प्रशासन के लोगों के सामने नबी से मोहब्बत की बात कही वहीं अपने संबोधन में पूर्व चेयरमैन ने कहा भले ही मौलाना तौकीर रजा का सियासी मुस्तकबिल पहले जैसा नहीं रहा लेकिन यहां की जनता का उनसे तरीका लगाओ है और नबी की मोहब्बत हर मुसलमान अपने दिल में रखता है उससे किसी को खिलवाड़ करने की हम कोशिश नहीं करने देंगे वही आम आवाज पार्टी के एक युवा ने जज्बात में आकर नगर पंचायत ठिरिया से 50 हजार की भीड़ जाने की बात कही जिस पर धर्मेंद्र कुमार ने कहा नवी से मोहब्बत अपनी जगह ठीक है लेकिन यह अच्छा नहीं कोई खराब है तो उसके लिए आप भी खराब बात करें देश से मोहब्बत उसके संविधान से मोहब्बत और कानून की इज्जत करने में है वहीं एसडीएम सदर ने स्पेक्टर कैंट को क्षेत्र में निगरानी व लोगों को यहां की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी इस मौके पर उमरिया सैदपुर के प्रधान नसीम खान ग्राम मोहनपुर से जाकिर हुसैन मौजूदा चेयरमैन पुत्र तहसीन अली खान नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी अतहर जमाल पूर्व चेयरमैन किस्मत अली खान हाजी ओवैस खान अताउल्लाह पूर्व चेयरमैन पुत्र इमरान अली खान नवाजिश सभासद फुरकान अली मशीत गंज गोटिया से शमशाद खान मोहनपुर के पूर्व प्रधान यूनिस आफताब खान वह मोहनपुर के पूर्व प्रधान रितेश पटेल जी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार फोन टी भाई मुख्य रूप से मौजूद रहे
संवाददाता फय्याज खान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular