*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*बरेली-लखनऊ हाइवे पर तेज गति दौड़ती रोडबेज बस बजरी भरे ट्रक में घुसी,एक दर्जन यात्री घायल,मची चीखपुकार*
खबर जिला बरेली के थाना फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र से है।थाना फतेहगंजपूर्वी में राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम निबड़िया समीप सुबह तड़के 4,00 बजे दिल्ली से तेजगति गोण्डा जा रही रोडबेज बस आगे चल रहे बजरी भरे ट्रक में जा घुसी।बस में सबार 4,दर्जन यात्रियों में से एक दर्जन यात्री घायल हो गए घायलों में दो महिलाओं को गम्भीर चोटें आयीं हैं।घटना के बाद धावा चालक रामकुमार निबासी भदपरे ने बताया कि सुबह 4,बजे उक्त रोडबेज बस अधिक तेजगति से दौड़ रही थी बस के आगे दो ट्रक बराबर से चल रहे थे कि चालक को अचानक नींद आने कारण अनियंत्रित बस आगे चल रहे बजरी भरे ट्रक में घुसकर छतिग्रस्त हो गई।टक्कर लगते ही जबरजस्त धमाका हुआ और यात्रियों में चीखपुकार मच गई रामकुमार ने सभी यात्रिओं को दौड़कर बस से बाहर निकाल चाय-पानी पिलाया जहाँ एक दर्जन घायलों में दो महिलाओं की हालत गम्भीर है।यात्रियों ने धावा चालक को बताया कि तेजगति दौड़ती बस नींद के कारण पीछे भी कई स्थानों पर अनिन्त्रित होने से बची जिसपर यात्रियों ने चालक को कई बार सचेत किया किन्तु यहाँ चालक की करनी से बस दुर्घटना ग्रहस्त हो गई।घटना के बाद थाना पुलिस ने सभी घायलों का उपचार कराकर गन्तव्यों को रवाना किया।