बरेली से लाइ गई एक करोड 20 लाख रुपए की हीरोइन गाजियाबाद में पकड़ी, बरेली के तीन तस्कर गिरफ्तार
जनपद बरेली _ बरेली के तीन तस्कर गाजियाबाद में गिरफ्तार उनके पास से पकड़ी गई सवा करोड रुपए की हीरोइन, अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली से गाजियाबाद में खपाने के लिए लाई गई 1,20 करोड़ रुपए की हीरोइन की खेप अपराध शाखा ने पकड़ी है पुलिस ने तीन आरोपी एक एसयूवी कार समेत हिंडन एयर फोर्स स्टेशन गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किए हैं बरामद हीरोइन 750 ग्राम है गिरोह का सरगना बरेली का रहने वाला आतिफ फरार होने में कामयाब रहा है पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के साथ ही शहर में जिन लोगों को हीरोइन की खेप दी जानी थी उनकी भी तलाश की जा रही है, अपराध शाखा प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी के मुताबिक गिरोह के तस्कर बरेली के रहने वाले तैयब खां, शहजाद खान और सैफ को गिरफ्तार किया है बरामद गाड़ी गिरोह सरगना मोहम्मद आतिफ की है पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आतिफ भी माल की डिलीवरी देने गाजियाबाद आया था लेकिन पुलिस को देख भाई मौके से अपनी गाड़ी से फरार हो गया उसके साथ एक अन्य तस्कर मोहम्मद सोबी भी फरार हुआ है पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है, पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्हें एक करोड़ 20 लाख रुपए की हीरोइन साहिबाबाद, विजय नगर, कौशांबी और इंदिरापुरम में सप्लाई करनी थी गिरोह का सरगना मोहम्मद आतिफ गिरफ्तार सैफ आपका भाई है वही हीरोइन सप्लाई करने के लिए सदस्यों को दिन में जगह और गाड़ी मुहैया कराया था अगले कुछ दिनों में इन तीनों को हरियाणा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली और अन्य राज्यों में हीरोइन की खेप पहुंचानी थी, गाजियाबाद में गिरफ्तारी से इनकी योजना विफल हो गई,।
डिलीवरी से पहले मोबाइल बंद कर लेते थे, _ पुलिस का कहना है कि आरोपी माल की डिलीवरी करने से पूर्व अपने मोबाइल बंद कर लेते थे जिससे पुलिस के सर्विलांस पर आने से बच सकें इस नियम का गिरोह के सभी सदस्य टी से पालन करते थे गाजियाबाद के रिसीवर की तलाश पुलिस का कहना है कि आरोपी करीब सवा करोड़ रुपए की हीरोइन लेकर गाजियाबाद आए यह माल साहिबाबाद, इंदिरापुरम और वैशाली मैं दिया जाना था,
बरेली के संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट