उत्तर प्रदेश जिला बरेली
संवाददाता शाहिद अंसारी
*सड़क दुर्घटना में बाप बेटे की मौत , बेटी घायल*
बरेली ससुराल जाते समय अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्र और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई । घायलो को आँवला के सीएचसी में भर्ती कराया हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया अस्पताल लाते समय पिता पुत्र की मौत हो गई बेटी घायल है
बरेली थाना आवला के भीम रोड निवासी धर्मेन्द्र ने बताया उनका भाई रविंद्र 25 बर्षीय पुत्र नेम चंद्र शाम को डेढ़ बर्षीय पुत्र मानव और बेटी मेहर 4 बर्षीय को लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर से ससुराल अजमेर जा रहा था रसूलपुर के पास थाना आंवला क्षेत्र में मोटरसाइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रविंद्र साथ में बैठे पुत्र मानव और पुत्री मेहर तीनो गम्भीर रूप से घायल हो गए किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने घायलों को आँवला के सीएचसी में भर्ती कराया घायलों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जिला अस्पताल लाते समय रविन्द्र और मानव ने दम तोड़ दिया मेहर घायल है मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया रविंद्र के दो ही बच्चे हैं जिसकी एक की मौत हो गई एक बेटी घायल है और पत्नी सोमवती हैं
पुलिस ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम को भेजा ।
बाईट भाई
बाईट राजकुमार एसपी ग्रामीण बरेली