*ब्यूरो चीफ रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो 9412463163*
*हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता हेतु नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली*
खबर जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिये म्यूज इण्टर कॉलेज के तत्वाधान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट से शुरू होकर कुबर प्लाजा पर समाप्त हुई।
भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।
इस उद्देश्य से एक विशाल रैली म्यूज इंटर कॉलेज द्वारा जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से रैली का प्रारंभ किया गया । रैली का शुभारंभ तिरंगे के तीनों रंगों के झण्डों द्वारा जिलाविद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, डायट प्राचार्य मुन्ने अली एवम म्यूज इण्टर कालेज की डायरेक्टर श्रीमती वर्षा शर्मा द्वारा किया गया।
तिरंगा यात्रा रैली में रास्ते भर राष्ट्रभक्ति के गीत बजते रहे । रैली स्टेशन रोड, मेनरोड होते हुए कुँवर प्लाज़ा के सामने समाप्त हुई।
रास्ते मे जगह जगह लोगो को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया गया।
रैली का स्वागत लाइसियम कॉन्वेंट स्कूल, राजीव माडर्न पब्लिक स्कूल, शोभित गुप्ता, मोहित मित्तल द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया।
रैली में म्यूज इण्टर कालेज, सी ए एस इण्टर कालेज, एवम छत्रपति शिवाजी इण्टर कालेज के लगभग एक हजार छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा रैली के समापन अवसर पर रैली को संबोधित करते हुएकार्यक्रम के मुख्य अतिथ विधानपरिषद सदसय कुँवर महराज सिंह ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हम देश की आज़ादी के 75वर्ष पूर्ण होते देख रहे हैं। इस अमृत महोत्सव को धूम धाम से मनाये। गीतों में देश को संभाल कर रखने का दायित्व बच्चों को ही दिया जाता है। अतः विद्यार्थियों का दायित्व है कि हर घर तिरंगा फहरबाने के लिये जुट जाएं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोमारू प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग जीजान से अमृत महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिये जुटा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम लोगो को झंडे उपलब्ध कराए जा रहे है ।
कार्यक्रम को म्यूज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य करुणा शंकर शर्मा, सी ए एस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश शर्मा, छत्रपति शिवाजी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रणविजय सिंह एवम कल्पना सिंह ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे म्यूज इण्टर कालेज के सचिव योगेंद्र शर्मा ने पुलिस प्रशासन एवम विद्यालय के स्टाफ का सफल आयोजन के लिये धन्यवाद किया। बरेली से ब्यूरो चीफ रियाज अली