HomeMost Popularबरेली हाजी कर सकेगे हज यात्रा 8701आवेदक को हज जाने का मिलेगा...

बरेली हाजी कर सकेगे हज यात्रा 8701आवेदक को हज जाने का मिलेगा मौका 686हाजीयात्री को जाना तय

बरेली (यूपी)- हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी ख़ाँ वारसी ने जानकारी के मुताबिक बताया कि

हज यात्रा 2022 के लिये पहली किस्त जमा करने की तारीख और रकम ,हज सफर पर जाने आजमीन के मोबाइल नम्बर पर टेक्स मैसेज द्वारा हज कमेटी ऑफ़ इंडिया से भेजी जा रही हैं, हज यात्रा की पहली किस्त 81 हज़ार रुपये 6 मई तक हज कमेटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बताये गये खाते एवं ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विधायक हाजी अताउर्रहमान ने जानकारी के मुताबिक बताया कि यूपी से 8701 आवेदक को हज पर जाने का मौका मिलेगा है वहीं बरेली मंडल के 686 हजयात्री का जाना तय हो चुका हैं।

बरेली से 445,बदायूँ से 89,पीलीभीत से 61,शाहजहांपुर से 91 आजमीन का हज सफर पर जाना तय हैं,

भारत को इस बार हज यात्रियों का कोटा 79,237 मिला हैं,अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस साल प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 87,194 है। जिनमें से 44,121 पुरुष आवेदक और 43,073 महिला आवेदक हैं।भारतीय हज कमेटी से 56,601आजमीन हज सफर पर जायेंगे इसी तरह 22,636 आजमीन निजी टूर ऑपरेटरो द्वारा जाएंगे।

कोरोनाकाल के बाद अब 2022 की हज यात्रा में 125 देशों के हज यात्रियों को 10 लाख हज यात्रियों को हज पर जाने की अनुमति मिली है।जिसमे भारत से 79,237 लोग हज सफर पर जाएंगे।जोकि 65 वर्ष के कम आयु के है उनको ही हज पर जाने का मौका मिला है।

बरेली हज सेवा समिति के हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान ने कहा कि पहली किस्त जमा करने के बाद 9 मई तक
1-हज 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म
2- असल पासपोर्ट
3-एक फोटो पासपोर्ट के बैक में चिपकाना है
4- मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र किसी भी रजिस्टर्ड डॉक्टर से
5- पैहली क़िस्त की जमा रसीद की कॉपी आदि दस्तावेज को लखनऊ स्टेट हज समिति को भेजनी होगी।

हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एसआई खान के नम्बर 8476910786 पर राब्ता करें और हज यात्रा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular