HomeMost Popularबसन्त पंचमी पर हाइयर सेकेंडरी स्कूल में की गई मां सरस्वती की...

बसन्त पंचमी पर हाइयर सेकेंडरी स्कूल में की गई मां सरस्वती की पूजा

बसन्त पंचमी पर हाइयर सेकेंडरी स्कूल में की गई मां सरस्वती की पूजा

गोरेघाट तिरोड़ी

तिरोड़ी तहसील के ग्राम पंचायत गोरेघाट के हाइयर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी को की गई मा सरस्वती जी पूजा। प्राचार्य श्री संजय सोनी ने के मार्ग दर्शन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरेघाट में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाए तथा बच्चों ने मा सरस्वती जी की पूजा की गई जिसमें बच्चों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती जी की वंदना गान कर पूजा अर्चना कर सभी बच्चों ने आशीर्वाद प्राप्त किया पश्चात प्रसादी वितरण की गई।

इस पूजन कार्यक्रम में शिक्षक गण श्री संजय सोनी प्राचार्य सहित श्री संतोष वैध, श्री अजय लांजेवार, श्रीमती लक्ष्मी ठाकरे,कु0 प्रिया दुबे, श्रीमति वर्षा मुंगुशमारे, श्री आनंद रामटेके,श्री अशोक खोबरागड़े, श्री हिमांशु नन्दनवार, श्री दिलीप ईडपाचे, श्री सुनील पटले, संध्या पटले,श्री राजू बांसोड़ उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular