विजय निरंकारी सागर
*बहिनें उस प्रत्याशी को वोट न करें जो शराब बांट रहा होः मंत्री भूपेन्द्र सिंह*
*मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पुरव्याऊ वार्ड को लिया गोद*
_*सागर।* पुरव्याऊ वार्ड में हितग्राही सम्मेलन के दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वार्डवासियों का उत्साह देख कर पुरव्याऊ वार्ड को विकास कार्यों के लिए गोद लेने की घोषणा की है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां की युवा भाजपा पार्षद प्रत्याशी आयुषी अमन चौरसिया को बिटिया के संबोधन से नवाजा और कहा कि यह चुनाव में भाजपा सरकार के 50 प्रतिशत महिला आरक्षण और 27 से 35 प्रतिशत तक मिले ओबीसी आरक्षण की देन है कि आयुषी जैसी बेटियां पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष और महापौर जैसे ओहदों पर बैठकर जनता के हित के फैसले ले पा रही हैं।_
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सरकार की पीएम आवास और स्ट्रीट वेंडर योजना के आंकड़े देते हुए बताया कि हमारे पुरव्याऊ वार्ड में 4 करोड़ की लागत से 206 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। इस वार्ड में स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 164 लोगों को बिना ब्याज का दस हजार रुपए वाला ऋण दिया गया है। इनमें से जिन 14 लोगों ने दस हजार रुपए वापस जमा किए उन्हें 20 हजार रुपए दे दिए गये। जो अपना व्यवसाय सफलता पूर्वक चला कर 20 हजार रूपए जमा करेंगे उन्हें 50 हजार रुपए बिना ब्याज के मिलेंगे।
पुरव्याऊ वार्ड के मानस भवन में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग से मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महिला स्वसहायता समूह बना कर निगम की ओर से बड़े प्रोजेक्ट के लिए सरकार की बैंक गारंटी पर न्यूनतम ब्याज के बड़े ऋण उपलब्ध कराने की योजना समझाई और उनसे आगे आकर इसका लाभ उठाने को कहा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कभी भी चुनाव में शराब बांटने जैसे काम नहीं करती लेकिन कांग्रेस के लोग शराब बांटने का काम कर रहे हैं। हमारी बहिनें उस प्रत्याशी को वोट न करें जो शराब बांट रहा हो। शराब से परिवार बिखरते हैं, घर की महिलाओं और बच्चों का जीवन नर्क बन जाता है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ता बहिनों से आग्रह किया कि वे घर घर जाकर महिलाओं के हाथों पर पवित्र कमल की मेंहदी लगा कर आएं और भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संगीता सुशील तिवारी और पार्षद प्रत्याशी बेटी आयुषी चौरसिया के कमल निशान पर वोट डालने की अपील करें।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीराम सिंह, नेवी जैन, अर्पित पाण्डेय, रामकिशन चौरसिया, बसंत चौरसिया हरिओम बाबा, अतुल दुबे, विनोद गुरू, देवेन्द्र चौरसिया, शिवचरण चौरसिया, प्रहलाद चौरसिया, आशाराम चौरसिया, अमन चौरसिया, नरेश चौरसिया, श्रीमती मीना चौरसिया, श्रीमती अंबिका चौरसिया, श्रीमती रजनी अरविंद चौरसिया, संदर्भ चौरसिया, सीमांत चौरसिया, विकास केशरवानी, हर्ष सैनी, कड़ोरी नामदेव, अरविंद सिरोठिया, राजू श्रीवास्तव, खेमू चौरसिया, संतोष सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थ्ति थे।
*मीडिया कार्यालय*
*दिनांकः 03/07/2022*