गाँव चलो अभियान के तहत आज दिनांक 01/02/2023 में बसपा की बैठक हुई
122 विधानसभा फरीदपुर के सेक्टर 9 दलपुरा के ग्राम खजूरिया संपत व सेक्टर 10 मेहतरपुर करोड़ के ग्राम बिहारीपुर मे
बसपा की ओर से कैडर कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु.मायावती जी के गांव चलो अभियान के तहत दलपुरा एवं मेहतरपुर करोड़ सेक्टर के कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि बरेली मंडल प्रभारी आदरणीय राजबाबू पटेल व राजीव सिंह ने संबोधित किया। मंडल पदाधिकारियों ने सरकार की खामियों को गिनाते हुए बसपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में हम सबको मिलकर बहन जी की सरकार बनाने व उन्हें 2024 में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र सागर ने की। देवेंद्र सागर ने कहा कि (वोट और बेटी कभी बेचना नही चाहिए बल्कि सम्मानित व्यक्ति को देना चाहिए) बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की और इस देश के करोड़ों दलित शोषित वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक एवं आदिवासी समाज को हुक्मरान बनाने के लिए तैयार किया और बहुजन समाज पार्टी की सरकार जब जब बनी अपनी सरकार में सभी समाज को भागीदारी सुनिश्चित कराने का काम किया । इस दौरान विधानसभा उपाधयक्ष नाज़िम पठान, विधानसभा सचिव पत्राखन लाल, विधानसभा कोषाध्यक्ष सुधीर सागर उपस्थित रहे एवं सेक्टर मेहतरपुर करोड़ से-सेक्टर अध्यक्ष तेजपाल सागर ,सेक्टर महासचिव मदनलाल, राम प्रताप उपस्थित रहे और दलपुरा सेक्टर से,सेक्टर अध्यक्ष वीरेंद्र सागर , सुरेश पाल व बुद्धि लाल सागर व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बहुजन समाज पाट्री ने शुरू किया गाव चलो अभियान 122विधान सभा फरीदपुर के सेक्टर दलपुरा के गॉंव खजुरिया समप्त मे कैडर कैम्प का किया अभियान शुरू
RELATED ARTICLES