HomeMost Popularबहुजन समाज पार्टी ने शुरू किया गांव चलो अभियान ...

बहुजन समाज पार्टी ने शुरू किया गांव चलो अभियान बसपा मे जुड़ने के लिए मुस्लिम समाज व अन्य समाज के लोगों ने थामा बहुजन समाज पार्टी का दामन भोजीपुरा ! इलाके के सेक्टर नंबर 1 के राम्पुरा गांव और सेक्टर नंबर 7 के सेड़ा बंजरिया में किया गया बैठक का आयोजन

चलो गांव अभियान के तहत हुई बसपा की बैठक
भोजीपुरा ! इलाके के सेक्टर नंबर 1 के राम्पुरा गांव और सेक्टर नंबर 7 के सेड़ा बंजरिया में
बसपा की ओर से कैडर कैंप का आयोजन सोमवार को किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी के गांव चलो अभियान के तहत राम्पुरा, सेड़ा बंजरिया सेक्टर के कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि बरेली मंडल प्रभारी आदरणीय जगदीश प्रसाद बाबूजी संबोधित किया। बाबूजी ने सरकार की खामियों को गिनाते हुए बसपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में हम सबको मिलकर बहन जी की सरकार बनाने व उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अमित सिद्धार्थ ने की। सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की ओर इस देश के करोड़ों दलित शोषित वंचित पिछड़े अल्पसंख्यक और आदिवासी समाज को हुक्मरान बनाने के तैयार किया और बहुजन समाज पार्टी की सरकार जब जब सरकार बनी अपनी सरकार में सभी समाज को भागीदारी सुनिश्चित कराने का काम किया । इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आशु सागर विधानसभा सचिव धर्मवीर सागर जिसमें राम्पुरा के रामप्रकाश सागर, इम्तियाज हुसैन अंसारी हरिद्वार लाल विजेंद्र सागर पप्पू सागर राजेंद्र गंगवार अमर सिंह गंगवार जितेंद्र सागर रामविलास गंगवार एवं सेक्टर सेड़ा बंजरिया से ईश्वरी प्रसाद सागर संजीव कुमार नारायण लाल कश्यप देवीदास गंगवार यामीन अहमद अकील अहमद धनीराम कश्यप अजयवीर रहीस अहमद हरजीत सिंह सागर नंदलाल कश्यप अनोखे लाल प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular