HomeMost Popularबहेड़ी चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।*

बहेड़ी चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।*

*बहेड़ी चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।*

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी सलीक कातिब ने कहा की समाज के लिए कुछ करने की चाहत हमेशा हमारे दिल में रहती है वही हमारे शहर के गहरा समरपढ़ है। गौर तलब है की बहेड़ी के साथ छेत्र में भी सलीक कातिब अपने सामाजिक कार्यों की वजह से लोक लोकप्रय होते जा रहे हैं इधर बहेड़ी के अनेक वार्ड की मुख्य कच्चे रास्तों की खराब हालत देख कर चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब ने ठीक कराने मरम्मत करने का बीड़ा उठाया ।और बहेड़ी नगर के रजा कॉलोनी सहित अनेक कॉलोनियों रोडों की खस्ता हालत देखते हुए अपने खर्चें से रोड़ा गिट्टा डलवा कर उन्हे चले लायक कराया जिससे जनता को बरसात में चलने फिरने में दिक्कत न हो सके समाज सेवी सलीक कातिब ने बहेड़ी के हर वार्ड में वहा के निवासियों अश्वासन दिया की जब भी जिस काम के लिए मेरी जरूरत समझे मुझे खबर करे में अपने स्तर से आप के काम कराने का प्रयास करूंगा हमेशा आप सब के दुख सुख का साथी रहूंगा।
इस मौके पर शमशाद उस्मानी, सगीर लकी मोहम्मद जुनेद एडवोकेट, आदिल अमीर हारुन अंसारी,हाजी शमीम बदरूल हसन आदि लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular