बहेड़ी सड़कों पर फैला अतिक्रमण का जाल, जाम से जूझ रही पब्लिक बेहाल
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी अतिक्रमण के चलते पूरा शहर जाम से जूझ रहा है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए बहेड़ी नगर पालिका के जिम्मेदार जी-जान से लगे हुए हैं। लेकिन कई अभियान और तमाम कोशिशों के बाद भी शहर को अब तक जाम के झाम से आजादी नहीं मिल सकी है।चौराहों, सड़कों से लेकर सरकारी जमीनों पर भी अतिक्रमण होने की वजह से यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। अभियान भी सिर्फ दिखावे के लिए ही चलते हैं और एक दिन के बाद दूसरे दिन फिर उन इलाकों में अतिक्रमणकारियों का कब्जा देखने को मिल जाता है।जब हमारे रिपोर्टर ने शहर के चार इलाकों को रियल्टी चेक किया, तो यहां भी जाम को दावत देने वाले अतिक्रमणकारियों की फौज नज़र आई। नगर पालिका सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए लाखों रुपए खर्च करता है। मगर इसके बाद भी स्थितियां जस की तस हैं।नगर में अतिक्रमण की कई वजहें हैं। मीना बाज़ार सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है बहेड़ी का यहां हजारों लोग बाहर से भी खरीदारी के लिए आते हैं। जितने लोग, उतनी गाडि़यां और उतनी ही भीड़, इसकी वजह से अक्सर जाम के झाम से शहर वालों को जूझना पड़ जाता है। वहीं अवैध ढंग से चलने वाले रिक्शा, टैम्पा, ठेले, अतिक्रमण की दिक्कतों में इजाफा कर रहे हैं। मार्केट में जब रिपोर्टर पहुंचा, तो यहां जबरदस्त जाम देखने को मिला। मेन मार्केट में ही लोगों ने सड़कों पर दुकान सजा रखी थी, जिसकी वजह से आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।