जांबाज पुलिस ऑफिसर की सजगता से अपराधों पर लगा विराम
विपिन दुबे/विजय निरंकारी सागर
सागर जिले के बहेरिया थाना अंतर्गत अक्टूबर के पहले की बात करें तो अपराधों का ग्राफ चरम पर था! लेकिन तेजतर्रार और दिलेर थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी की सजगता से अपराधों का ग्राफ काफी नीचे आया है! सबसे बड़ी बात तो यह है इस थाना अंतर्गत हाईवे पर पहले लूट की घटनाएं आम थी! लेकिन अक्टूबर 21 से लूट की घटनाएं नहीं हुई है! टीआई त्रिपाठी ने अपने कार्यकाल में सवा सौ से ज्यादा अवैध शराब के केस बनाकर अपने खाते में बड़ी उपलब्धि हासिल की है ! इसके अलावा जिले के किसी भी थाने में जप्त सदा वाहनों की नीलामी ना होने से थाना परिसर पूरा कबाड़ की गाड़ियों से भरा है; लेकिन थाना प्रभारी त्रिपाठी ने अपनी कोशिशों से बहरिया थाने में जप्त वाहनों की नीलामी कराकर एक रिकॉर्ड कायम किया है ! इस थाना अंतर्गत एक भी इनामी आरोपी फरार नहीं है;रिकॉर्ड शुदा निगरानी और फरारी बदमाश सलाखों के पीछे हैं! त्रिपाठी का कहना है जुआ; सट्टा एक सामाजिक बुराई है! जनता यदि पुलिस का साथ दें इस पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है! लूट की घटनाओं पर उनका कहना है रात्रिकालीन पुलिस गस्त और कुछ बदमाशों के साथ पुलिसिया भाषा में बात करने से दूसरे बदमाशों ने गंभीर घटना करने से तौबा कर लिया है! गौरतलब है दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सागर जिले के केसली; शाहपुर; बरायठा के अलावा अन्य थानों में उप निरीक्षक पद पर रहकर बखूबी अपराधों का ग्राफ कम करने में कामयाबी हासिल की है!अपराधों के गिरते ग्राफ को देखते हुए इनके खाते में जिले के पुलिस अफसरों ने भी शाबाशी दी है!संवाददाता से चर्चा में उन्होंने कहा यह इलाका अवैध शराब बिक्री के लिए जाना जाता था; लेकिन सख्त कार्यप्रणाली से मैंने काफी हद तक काबू पाया है! इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण प्रदेश के हर जिले से ट्रक ड्राइवरों का आना-जाना रहता है इसलिए कुछ समय पहले तक यह लूट की घटनाएं भी होती थी लेकिन अब विगत 6 महीने से हाईवे पर इन घटनाओं पर विराम है! उनका कहना है ला-इन-आर्डर मेरी पहली प्राथमिकता है! मालूम हो इस थाना अंतर्गत एक भी इनामी आरोपी फरार नहीं है!