स्थानांतरण के बाद भी कार्यमुक्त नहीं
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी
बहेड़ी थाने में तबादला नीति को ठेंगा दिखाया जा रहा है। जिन पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण हुए हैं, उन्हें अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। वहीं, अधिकारी चहेते पुलिसकर्मियों को साथ रखने के लिए काम करने के लिए कोई और नही है इसकी आड़ ले रहे है। इससे तीन साल से ज्यादा समय से डटे पुलिसकर्मियों को हटाने की मंशा पर पानी फिर रहा है।
प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और कामकाज में पारदर्शिता लाने के मकसद से तबादला नीति बनाई। इसके अंतर्गत एक थाने में तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण पर काम शुरू किया लेकिन विडंबना यह है कि थाने मे तैनात मुंशी सुनील कुमार व डाक मुंशी इंतेखाब हुसैन को छोड़कर अन्य अधिकारी, कर्मचारी अपना क्षेत्र छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन इनको बहेड़ी थाने से ज्यादा लगाओ हो गया जो थाने से जाना ही नही चाह रहे।