HomeMost Popularबहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयावी पिकअप में बिठाकर सवारी को लूटने...

बहेड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयावी पिकअप में बिठाकर सवारी को लूटने वाले चार गिरफ्तार

पिकअप में बिठाकर सवारी को लूटने वाले चार गिरफ्तार

संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी।
उत्तराखंड से बहेड़ी आ रही पिकअप में किच्छा से सवारी बैठकर बहेड़ी में सवारी से की गई लूट में पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
जानकरी के अनुसार बीते दिन भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार पुत्र रामदयाल ने पुलिस को बताया था कि वह उत्तराखंड के किच्छा से एक पिकअप में बैठकर अपने गाँव जा रहा था वह जैसे ही कस्वे के शेरगढ चैराहे पर पहुँचा तो पिकअप ड्राइवर ने अपने साथियों संग उससे रुपए व सामान की लूट कर फरार हो गए थे पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शाहिद पुत्र अहमद हुसैन निवासी मोहल्ला गोदाम,प्रीतम सरदार पुत्र हरनाम सिंह निवासी मोहल्ला महादेवपुरम,नईम पुत्र सिकंदर शाह निवासी गाँव इटौआधुरा व दलीप पुत्र जागन लाल निवासी गाँव गुड़वारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्ज़े से लूटे गए 9500 रुपए,आधार कार्ड,आईडी वार्ड व लूट में प्रयोग की गई पिकअप बरामद हुई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular