एडीएम व एसपी देहात के थाना दिवस में सुनी शिकायतें
संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट
बहेड़ी।
शनिवार को एडीएम वीके सिंह व एसपी देहात राजकुमार की अध्यक्षता थाना दिवस का आयोजन हुआ जिसमे कुल 11 शिकायती पत्र आये और उनको दोनों अधिकारियों ने गौर पूर्वक पड़ा और सुना तथा मौके पर ही एक शिकायत का निस्तारण कर दिया इस दौरान मोहल्ला जाजूनागर निवासी महेश पाल, ओमप्रकाश,संजय कुमार,गंगाधर आदि मोहल्ले वासियो ने एक शिकायती पत्र दिया जिसमें कहा कि नगर पालिका अंतर्गत गाटा संख्या 206 रकवा o.683 हे, में सरकारी तालाब है जिसका रकवा मौके ओर बहुत कम है जिसका अधिकतम रकवा पड़ोस में स्थित दो निजी बैंकट हाल में दबा हुआ है इस सरकारी जमीन को खाली कराने हेतु पहले भी कई बार शिकायत की है जिसकी जांच शहर लेखपाल द्वारा की गई जोकि बैंकट हाल मालिक के रिश्तेदार है पीड़ित ने बताया कि लेखपाल ने उन्हें चेतवानी दी है कि जबतक वह शहर का लेखपाल है तब तक सरकारी जमीन जोकि बैंकट हाल में दबी है उसे कोई खाली नही करा सकता पीड़ित ने सरकारी तालाब की जाँच किसी अन्य लेखपाल से कराने की मांग की है।