बहेडी में ग्यारह किसानों की टयूबैल विद्युत कनेक्शन को मिले साढे सात लाख ।
देवरनियाँ । किसानों की फसलों की सिचाई के लिए टयूबैल विद्युत कनेक्शन के लिये शासन ने विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय बहेडी के लिए अनुदानित लक्ष्य व धनराशि अवमुक्त कर दी है।
विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय लिपिक लायकराम यादव ने वताया कि शासन द्वारा ग्यारह किसानों के लिये प्रति किसान 68000 हजार एवं कुल 748000 फसलों की सिचाई के लिये टयूबैल कनेक्शन कराने के लिए अनुदानित धनराशि विभाग के खाते में अवमुक्त की जा चुकी है। जिस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र किसानों का प्रस्ताव विद्युत उपखंड कार्यालय द्वारा बनाकर भेजा जायेगा।
बरेली से हरीश कुमार की रिपोर्ट