HomeMost Popularबाइक व नकदी न मिलने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला,...

बाइक व नकदी न मिलने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

*बाइक व नकदी न मिलने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

कैंट। थाना क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी माला पुत्री भोगराज ने बताया कि उसकी शादी 3 फरवरी 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडेली निवासी वीरपाल पुत्र दयाराम के साथ सम्पन्न हुई थी। विवाह में भोगराज ने अपनी क्षमता के अनुरूप करीब डेढ़ लाख रूपया खर्च किया था। जिसमें दान दहेज का सामान शामिल था। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग पति वीरपाल, सास विशनू, जेठ आशाराम एक मोटर साइकिल व पचास हजार नकद रूपया मांगकर माला को शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे। कहते थे कि अपने पिता से उपरोक्त मांग पूरी करा। नहीं तो घर से निकल जा। माला सब कुछ इसलिए सहती रही कि एक न एक दिन ससुराल वाले सुधर जायेंगे। इस दौरान उसको भूखा प्यासा भी रखा जाता था। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया। 25 अक्टूबर 2021 को उक्त आरोपियों ने पीड़िता को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गये। जिन्होंने उसे बचाया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को धक्के मारकर घर से निकाल दिया। और बच्ची को रोक लिया। कहा कि मांग पूरी किये बिना लौटी तो जान से मार देंगे। मायके आकर उसने सारी आप बीती माता पिता को बताई। 26 अक्टूबर 2021 को पीड़िता के माता पिता बेहटी निवासी चन्द्रपाल को साथ लेकर विपक्षीगणों के यहां गये। और समझाने की कोशिश की। लेकिन विपक्षीगण अपनी मांग पर अड़े रहे। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं करोगे तब तक तुम्हारी बेटी को नहीं रखेंगे। माला की तहरीर पर थाना पुलिस ने पति वीरपाल, सास विशनू व जेठ आशाराम के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हरीश गंगवार की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular