बाइक सवार लुटेरे मोबाइल फोन छीनकर हुए फरार, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ एक युवक का मोबाइल फोन लूट कर बाइक सवार हुए फरार पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर,
जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के व्यापारी रईस अहमद मोहल्ला भोले नगर वार्ड नंबर 15 निवासी है उनकी नगर पंचायत के सामने अपनी निजी मार्केट है ,व्यापारी रईस अहमद के बेटे फैज का मोबाइल फोन अज्ञात चोर चुरा ले गए, व्यापारी के बेटे फैज ने बताया रात में लगभग 9 बजे के करीब लाइट ना होने के एवं भीषण गर्मी के कारण अपने घर के बहार टहल रहे थे तभी फोन आ जाने के कारण दूसरे व्यक्ति से फोन पर बात करने लगे, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल से आए दो व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर एंड्राइड फोन छीन कर फरार हो गए, अचानक धक्का लगने से वह गिर गया जब उठे तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे इसी कारण बाइक का नंबर नहीं देख सके, पीड़ित ने आज सुबह अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में जाकर तहरीर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट