बाघ के हमले से एक युवती घायल
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट,कटंगी। नईदुनिया न्यूज।
तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मासुलखापा में धान काटकर घर लौट रही एक युवती पर बाघ ने हमला कर दिया।जिससे युवती घायल हो गई।घटना के संबंध में ग्राम मासुलखापा निवासी भारती पिता बालचंद सोनवाने ने बताया कि वह ग्राम के ही डा. सुरेश शरणागत में खेत में रोज की तरह धान काटने गई थी।धान काटने के बाद शाम करीब छह बजे अपने घर वापस लौट रही थी।इसी दौरान खेत की पार से जा रही थी कि उस पर बाघ ने हमला कर दिया।दूसरी बार हमला करने के पहले ही धान की फसल वाली बंधी में कूदी और शोर मचाया।तभी आसपास के लोगों ने भी शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर भाग गया।बाघ के हमले से युवती के सिर में चोटें आई है।घटना के बाद से खेत जाने वाले किसानों में भय बना हुआ है।किसानों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाकर बाघ को दूर भगाने की मांग की है।बता दें कि कटंगी क्षेत्र के जंगल सिवनी पेंच से जुड़े है।इससे बाघ, तेंदुए सहित अन्य प्राणी बहुत संख्या में विचरण करते हुए खेतों व गांव तक आ जाते है।