सागर //
संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सुबह से ही अंबेडकर जी के अनुयाई माला पहनाने पहुंचने लगे तत्पश्चात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई |तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई साथ ही अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
जिसमें डॉ बाबा साहेव भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए गए सिद्धांत शिक्षित बनो संगठित रहो आगे बढ़ो को लेकर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा भव्य शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया ।
शोभायात्रा स्वागत करने वालो मे पूर्व प्रदेश संगठन सचिव डॉ घारणेन्द जैन, डॉ स्वादीप श्रीवास्तव, एड अमर चौधरी, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष एड. रामदास राज ,वब्लू चौधरी, वदन अहिरवार , पूर्व जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ,सुरेन्द्र चौहान, वंटी पारासर, दीपक अहिरवार