HomeMost Popularबायर डायरेक्ट एकर से जुड़कर पहले ही प्रयास में किसान हुए सफल...

बायर डायरेक्ट एकर से जुड़कर पहले ही प्रयास में किसान हुए सफल किशानो ने बताया अपनी सफल होने का राज 

बायर डायरेक्ट एकर से जुड़कर पहले ही प्रयास में किसान हुए सफल किशानो ने बताया अपनी सफल होने का राज।

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

 

गोरेघाट/तिरोड़ी

 

बायर क्रॉप साइंस द्वारा ग्राम कांचना तहसील बरघाट जिला सिवनी में भव्य किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया तथा किसानो को बायर डायरेक्ट एकर के माध्यम से सीधी बिजाई (DSR) के बारे में जानकारी देते हुए अच्छे गुणवत्ता का अराइज हाइब्रिड धान बीज नींदानाशक दवा सिड्रिल मशीन के साथ साथ फसल सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध करने के बारे में चर्चा की गई । इस किसान बैठक में कटंगी एंव बरघाट से आये हुए किसान श्री ईश्वरी प्रसाद बिसेन (किसान संघ प्रमुख), किशोर बिसेन, दिनेश राहंगडाले,सितोष पटले,लोचनलाल चौधरी,पीतम सिंह पटले जिन्होंने डायरेक्ट एकर से जुड़कर अपनी खेती को पहले ही प्रयास में सफल बना कर अच्छी पैदावार ली उन्होंने अपनी सफल होने की बात किसानो के साथ साझा की

इस कार्यक्रम में बायर डायरेक्ट एकर के मेनेजर श्री निखिल सिंह, श्री अरुण मिश्रा जी इन्होंने बायर डायरेक्ट एकर के माध्यम खेती को सरल एंव उपजाऊ बनाने की जानकरी दी आज के इस युग में ऐसी खेती ही लाभदायक होती है और ऑर्गेनिक खेती करना आज के किसानों की जरूरत बन गई है जिसमें खेती की गुणवत्ता भी बनी रहे और खेती उन्नत और उपजाऊ बनी रहे। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से महेंद्र जामुनपाने,शुभम ठाकूर,एंव गुरुदयाल पटले मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular