बारिश का कहर किसान के घर की दीवार गिरने से हजारों रूपये का हुआ नुक्सान
जिला अधिकारी से सरकार द्वारा मुयाब्जे दिलवाने की माँग की
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनियाँ ।भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम दलपतपुर में बारिश की सीलन के चलते किसान के घर की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसमे किसान का लगभग 50 हजार रूपये तक नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार भोजीपुरा विधान सभा क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते रविवार रात ब्लाक भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम दलपतपुर में किसान सोमपाल पुत्र ठाकुरदास के घर की दीवार सीलन के चलते भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही ,कि वह घर के सामने पड़े छप्पर में टपकने की बजह से नही सोया और अपने बेटे के कमरे में सोया हुआ था।दरवाजे के पास उसका छप्पर पड़ा हुआ था ।जिसकी दीबार लगातार हो रही बारिश से छप्पर समेत गिर गई। जिससे किसान का लगभग 50 हजार रुपये का नुक्सान हो गया।किसान ने जिला अधिकारी शिकायती पत्र के द्वारा सरकार से मुआब्जा दिलवाने की माँग की है।हल्का लेखपाल विनय मिश्रा को सूचना दे दी गाई है।वरसात के चलेत नहीं सा सके ।
किसान सोमपाल ने वताया कि वह खेती किसानी कर के अपना व अपने परिवार का गुजर बसर करता है ।तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से फसल भी नष्ट हो गई ।और अब यह हमारे घर की दीवार गिर गई ,दीबार गिरने से घर मे रखा खाने अनाज व अन्य सामान गेहूँ ,आटा,चावल,धान,बर्तन, समेत आदि लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है।